Storytel Hindi Audiobook Podcast

16: `डाईस` की कहानी, लेखक-कलाकार की जुबानी

Informações:

Synopsis

स्टोरीटेल ओरिजिनल सिरीज डाईस एक ऐसी रहस्यकथा है, जिसे सुनके आप चौंक जायेंगे. सिरीअल मर्डर की मिस्ट्री का भेद जैसे जैसे होता है, वैसे वैसे औरभी हैरान कर देने वाली बातें सामने आती है. जिस अंदाज सें यह कहानी लिखी और बयाॅं की गयी है, वह श्रोताओंको मानो अपने साथ ले जाती है.  डाईस के लेखक मनुराज दुबे और निवेदक कलाकार संकेत म्हात्रे जब अपनी इस निर्मितीके बारेमें आपस में बाते करते है, तो हम डाईस सुननेका मन बनाही लेते है...  https://www.storytel.in/books/568750-DICE-S1E5